कोरिया बैकुंठपुर / जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य, गरिमामय एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी रहीं, जिन्होंने विधिवत राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया।
ध्वजारोहण उपरांत कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र एवं कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा उनके आदर्शों को नमन किया। इस दौरान पूरा परिसर 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा और वातावरण पूर्णतः राष्ट्रमय हो गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए संविधान के आदर्शों, मूल्यों और कर्तव्यों को आत्मसात करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए ईमानदारी, निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की सफलता तभी सार्थक है, जब शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवेदनशीलता, पारदर्शिता, अनुशासन एवं समयबद्धता के साथ कार्य करते हुए जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
इस गरिमामय समारोह में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र वैद्य, अपर कलेक्टर डी.डी. मंडावी, संयुक्त कलेक्टर अमित गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर राकेश साहू सहित कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने संविधान, राष्ट्र और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।


0 टिप्पणियाँ