नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कॉलरी.......खान सुरक्षा निदेशालय रायगढ़, जबलपुर एवं बिलासपुर–1, बिलासपुर–2 के अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं अन्य कोयला संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा का समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 18 जनवरी 2026 को दोपहर 2:30 बजे से चर्चा कॉलरी स्थित श्रमवीर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उज्ज्वल ता, महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश दुहन, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एसईसीएल करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में रामावतार मीणा, महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, पश्चिमी अंचल एवं नीरज कुमार उप महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, उत्तरी क्षेत्र
की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
इस अवसर पर एन. फ्रैंकलिन जय कुमार, निदेशक (तकनीकी), एससीसीएल,बिरंची दास निदेशक (मानव संसाधन),सुनील कुमार निदेशक (वित्त),हिमांशु जैन मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल,आर.पी. महापात्रा निदेशक (तकनीकी),प्रकाश राय महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव), एसईसीएल,बी.एन. झा मुख्य महाप्रबंधक, बैकुंठपुर क्षेत्र
सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम सुरक्षा संस्कृति को सुधार करने का संकल्प होने के साथ ही खनन कार्यों में दुर्घटना शून्य वातावरण बनाना है वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत खनन कार्यों में सुरक्षा मानकों के पालन, दुर्घटना रोकथाम, सुरक्षित कार्य संस्कृति एवं श्रमिकों की जान-माल की सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्तर लगाए जाएंगे साथ ही विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों व इकाइयों को इस अवसर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।



0 टिप्पणियाँ