बैकुंठपुर में मकर संक्रांति पर भव्य पतंग प्रतियोगिता का आयोजन


कोरिया बैकुंठपुर । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आगामी 14 जनवरी 2026, बुधवार को शहर में भव्य पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दोपहर 1:00 बजे से रामानुज मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में आयोजित होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य पारंपरिक भारतीय पर्व मकर संक्रांति को उत्साह, खेल भावना और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाना है।

आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें सहभागी बन सकें। प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार एवं मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार सभी प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर ठीक दोपहर 1 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में केवल साधारण प्लास्टिक या कागज की पतंग एवं साधारण धागे (मांझा) का ही उपयोग मान्य होगा। चाइनीज मांझा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक प्रतिभागी को केवल एक ही पतंग से प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति होगी तथा अपनी पतंग और मांझा स्वयं साथ लाना होगा।

आयोजन समिति ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे केवल अभिभावकों की निगरानी में ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में वह प्रतिभागी विजेता घोषित किया जाएगा जिसकी पतंग सबसे अधिक ऊँचाई पर अंतिम समय तक टिकी रहेगी। प्रतियोगिता से संबंधित सभी निर्णय न्यायाधीश एवं आयोजन समिति द्वारा अंतिम और सर्वमान्य होंगे।

इस आयोजन का नेतृत्व टीम याराना, बैकुंठपुर (जिला कोरिया, छत्तीसगढ़) द्वारा किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति 9425256818 एवं 8959599915 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों ने नगरवासियों से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ