कोरिया बैकुंठपुर। जिले के कटकोना ग्राम में स्व. अंजनी कुमार मिश्र की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल खेल प्रेमियों को एकजुट किया, बल्कि स्व. मिश्र जी के योगदान और स्मृति को भी जीवंत किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्टजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनम झा रहीं, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश राम सब एरिया मैनेजर कटकोना ने की। इस अवशर पर एस. एन. चौबे खान प्रबंधक कटकोना, कार्मिक प्रबंधक जॉन डूंगडूंग, रविशंकर शर्मा,सरपंच शिप्रा नायक, उपसरपंच संजीत राय, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक एवं बिरंची सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्वागत एवं संचालन
- स्वागत उद्बोधन : योगेंद्र मिश्रा
- कार्यक्रम संचालन : मुकेश गुप्ता
उद्घाटन मैच
प्रतियोगिता का पहला मैच कटकोना और अंगापुटा के बीच खेला गया।10 ओवर के रोमांचक मुकाबले में अंगापुटा ने 97 रन बनाये जबकि कटकोना राइजिंग 95 रन ही बना पाई,अंगापुटा की टीम ने 02 रन से विजय प्राप्त की। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को उत्साहित किया और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नरेश सोनी, मुकेश गौतम, विकास शुक्ला, शिप्रा नायक, रीना विश्वकर्मा, पुष्पा सिंह, प्रतिमा नंदी, बृजनारायण मिश्रा, राहुल मिश्रा,दिनेश चक्रधारी, रूपचंद गुप्ता, शंकर सोनी, गोलू सोनी, कृष्णा दुबे, अशोक दुबे, सुनील विश्वकर्मा, अजय सिंह, सुरेश कुशवाहा, आफ़ताब अंसारी, रमेश कुमार, रविंद्र कुमार, अरविन्द कुमार, भूपेंद्र सिंह फिरंगी, प्राचार्य मिथिलेश गुप्ता, देवेंद्र गौतम, राकेश चक्रधारी, अज्जू सेन, विक्की देवांगन, भोले देवांगन, विक्की सावरे, जय प्रकाश साहू, प्रदीप द्विवेदी, रमेश यादव, पवन यादव, ओमप्रकाश शम्भू कहार, संतोष कुमार तथा केशरीनंदन परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। साथ ही, यह आयोजन स्व. अंजनी कुमार मिश्र के जीवन मूल्यों और योगदान को स्मरण करने का एक प्रयास है।


0 टिप्पणियाँ