बसंत पंचमी पर खुटरापारा में कर्मा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


कोरिया बैकुंठपुर / बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत खुटरापारा में पारंपरिक लोकसंस्कृति को समर्पित कर्मा नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए। उनके साथ युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा साथी भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और ग्राम देवी तथा कर्मा माता से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

इसके पश्चात अतिथियों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे विभिन्न गांवों से आए कर्मा दलों द्वारा प्रस्तुत कर्मा नृत्य का आनंद लिया। ढोल, मांदर और लोकगीतों की मधुर धुनों पर कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे परिसर में उत्साह, उमंग और लोकसंस्कृति का रंग देखने को मिला।

इस अवसर पर अशोक जायसवाल ने कहा कि कर्मा नृत्य छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। वहीं प्रदीप गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।

अंत में अतिथियों ने प्रतियोगिता में शामिल समस्त कर्मा दलों, आयोजन समिति, ग्रामवासियों एवं सहयोगी युवाओं को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ