धान खरीदी, अपार आईडी, गणतंत्र दिवस सहित विभिन्न विषयों की कलेक्टर ने की समीक्षा, लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश,


कोरिया बैकुंठपुर / कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की प्रगति के संबंध में सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड, राजस्व तथा नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ऑनलाइन टोकन नहीं कटने से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा, वहीं रकबा समर्पण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम की भव्य और सुव्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से अपार आईडी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विद्यार्थी का अपार आईडी में पंजीकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अपार आईडी एक ऑटोमेटेड परमानेंट अकैडमिक अकाउंट रजिस्ट्ररी है, जिसमें विद्यार्थियों के समस्त शैक्षणिक रिकॉर्ड एवं उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रहती हैं। यह आईडी सरकारी एवं निजी दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए लागू है। कलेक्टर ने शत-प्रतिशत अपार आईडी निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा विभिन्न कार्यों के लंबित देयकों का भुगतान शीघ्र करें।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने जनदर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों के लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ