कोरिया बैकुंठपुर। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के द्वारा 4 दिसंबर 2025 को गोद ग्राम जामपारा में राष्ट्रीय सेवा योजना थीम नशा मुक्त भारत और युवा के अंतर्गत विद्यालय के प्राचार्य ए एल गुप्ता के संरक्षण तथा कार्यक्रम अधिकारी सुश्री एस ए अली तथा सहयोगी एन के दिवाकर के नेतृत्व में आज एक दिवसीय शिविर रखा गया।
शिविर में सभी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी छात्राओं द्वारा स्कूल से गोद ग्राम तक रैली निकालकर गांव की साफ सफाई की गई तथा घर-घर संपर्क कर नशा से दूर रहने तथा उनके दुष्परिणाम के बारे में बच्चों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इसके पश्चात गांव की सरपंच श्रीमती रेखा चिकनजूरी तथा उप सरपंच धरमसाय राजवाड़े द्वारा बच्चों को भोजन कराया गया। जिसमें सभी ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा जो काफी सराहनीय है ग्रामवासी के रूप में श्रीमती आश्रिता राजवाड़े, संगीता राजवाड़े, मनीष सिंह, रितेश राजवाड़े एवं तारा राजवाड़े ने भी अपना सहयोग प्रदान कर इस गोद ग्राम शिविर के आयोजन में अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाया।

0 टिप्पणियाँ