खुले आसमान के नीचे कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जनदर्शन में सुनीं फरियादियों की समस्याएँ, मीठी धूप में आवेदकों ने प्रशासन की इस पहल को सराहा,


कोरिया बैकुंठपुर / कोरिया जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने वर्ष 2025 के अंतिम साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट परिसर के खुले आसमान के नीचे, मीठी धूप में आमजन की समस्याएँ सुनीं। 

बैकुंठपुर, पटना, सोनहत एवं पोड़ी-बचरा से आए फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए, जिन्हें कलेक्टर ने गंभीरता से पढ़ते हुए त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 का अंतिम जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आम नागरिकों की समस्याएँ न केवल सुनीं, बल्कि उनके शीघ्र एवं नियमसम्मत समाधान के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल आवेदनों को प्राप्त करना नहीं, बल्कि उनका समयबद्ध और नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के बीच आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस उद्देश्य से खुले आसमान के नीचे धूप में जनदर्शन आयोजित किया गया।

जनदर्शन कार्यक्रम में भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, बंटांकन, नामांतरण, नक्शा प्रदान करने, लंबित राशि के भुगतान सहित विभिन्न विषयों से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुए।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर  सुरेंद्र वैध सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ