कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ शासन कोरिया वन मंडल द्वारा संचालित वन औषधालय एवं संजीवनी जड़ी बूटी क्रय विक्रय केंद्र बस स्टैंड बैकुंठपुर में पदस्थ वेद अरुण शुक्ला 2600 /प्रति माह के वेतन में 2001 से लेकर 2025 तक लगभग 25 वर्षों से गरीब से गरीब आमिर से अमीर तक लगभग एक लाख से अधिक मरीजों को अपने अनुभव से लाभान्वित करते हुए सुदूर वनांचल क्षेत्र जनकपुर से देश की राजधानी नई दिल्ली तक एक गरीब परिवार से लेकर इस देश की सर्वोच्च पद महामहिम उपराष्ट्रपति तक लोगों को लाभान्वित करते हुए साथ साथ ही राज्य के कई मंत्रियों से लेकर तीन राज्य के राज्यपालों एवं केंद्रीय सचिवों तक अपने कोरिया जिले की जड़ी बूटी का नाम रोशन किया।
अब एक रजिस्टर्ड आयुर्वेदिक कंपनी आंचल हर्बल प्राइवेट लिमिटेड डूमरकोली जनकपुर भाड़ी बैकुंठपुर में स्थापना कर लोगों को जंगल की ताजी वन औषधियां से निर्मित आर्क चरण अचार मुरब्बा वह अन्य खाद्य उत्पादन को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देने का प्रयास कर रहे हैं एवं 8 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री के निजी सलाहकार का इलाज करने दिल्ली जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गुरु घासीदास राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से लेकर राज्य व देश की कई संस्थाओं ICAR गुजरात व आईसीएआर दिल्ली में प्रशिक्षण राज्य की खर्चे पर प्रदान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ