"कोरिया जिला मुख्यालय के चेर सलका मार्ग में आवारा पशुओं से यातायात बाधित, दुर्घटना की आशंका – ठोस कदम उठाने की जरूरत


कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाला बिलासपुर-चिरमिरी मुख्य मार्ग जिले की प्रमुख सड़कों में से एक है, जो न केवल जिले को अन्य शहरों से जोड़ता है बल्कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के हजारों लोगों के आवागमन का प्रमुख जरिया भी है। लेकिन इस मार्ग पर, विशेषकर चेर सलका क्षेत्र में, आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या अब एक गंभीर समस्या बन गई है। यह समस्या न केवल यातायात को बाधित कर रही है बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की माने तो सड़क पर अचानक मवेशियों का झुंड आ जाना आम बात हो गई है। कई बार तो गाय, बैल व अन्य जानवर सड़क पर ही बैठ जाते हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को उन्हें चकमा देकर निकालना पड़ता है। इससे अचानक ब्रेक लगाने, फिसलने या अनियंत्रित होकर गिरने जैसी घटनाएं होती रहती हैं। कई बार ये जानवर रात के समय सड़कों पर बिना किसी रिफ्लेक्टिव पट्टी के मौजूद रहते हैं, जिससे अंधेरे में वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते और गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

इस मार्ग से स्कूली बच्चों की बसें, मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस, व्यापारियों के वाहन तथा सैकड़ों आम नागरिक प्रतिदिन गुजरते हैं। लेकिन आवारा पशुओं की वजह से हर कोई हर वक्त खतरे की आशंका में यात्रा करता है। कई स्थानीय नागरिकों ने बताया कि प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

जानवरों को खुला छोड़ने की प्रवृत्ति भी इस संकट का बड़ा कारण बन चुकी है। कुछ गौपालक जानबूझकर अपने मवेशियों को दिनभर सड़क पर छोड़ देते हैं, ताकि उन्हें चारा मिल जाए, लेकिन इससे आमजन का जीवन संकट में पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ