अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जन शलाकया। चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः॥


गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गायत्री मंदिर बैकुंठपुर में शामिल हुआ साथ में 15 लाख की लागत से बनने वाले विधायक_निधी से सामुदायिक कक्ष का भूमि पूजन किया ।

गुरु ज्ञान के स्रोत ही नहीं जीवन की प्रेरणा भी हैं, शिक्षा, संस्कार और जीवन के उच्चतम मूल्यों का संचार करने वाले सभी गुरुजनों को गुरु_पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेरा सादर नमन एवं आप सभी को गुरुपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

 तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जन शलाकया ।

चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥ 

निश्चित तौर पर भैया लाल राजवाड़े कोरिया जिले के लोकप्रिय विधायक हैं श्री राजवाड़े की सोच विकास की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसीलिए आम जनता के दिलों में राज करते हैं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं की असीम कृपा आप पर बनी रहे और ऐसे ही बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के अभिभावक बनकर आम जनता के दिलों पर राज करते रहे। 




कृष्ण विभूति तिवारी 

कोरिया संदेश हेड

कोरिया बैकुंठपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ