नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी........ एसईसीएल चर्चा के सौजन्य से आयोजित कोल इंडिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट 49 वां अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड का फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 3 फरवरी 2025 को होगा यह प्रतियोगिता 12 दिनों के आयोजन के पश्चात 13 फरवरी को समाप्त होगी इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, कोलकाता वेस्ट बंगाल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, बिहार ,उत्तराखंड,उड़ीसा ,असम ,झारखंड ,मणिपुर सहित देश के 13 राज्यों की 18 टीम अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एक लाख 50 हजार रुपए नगद राशि है वही द्वितीय पुरस्कार में 75000 की नगद राशि है प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा स्वयं रुचि ले रहे हैं वही आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार क्षेत्र प्रबंधक चर्चा,डॉक्टर अशोक विराजी, रियाज अहमद, प्रदीप डे सहित सभी श्रम संघ प्रतिनिधि सक्रिय हैं।
भाग लेने वाली टीम,,,,,,,,कालीघाट स्पोर्ट्स लवर कोलकाता वेस्ट बंगाल,सुंदरगढ़ फुटबॉल क्लब उड़ीसा, अवध वॉरियर्स फुटबॉल क्लब उत्तराखंड, एम .इ.जी.बेंगलुरु कर्नाटक ,लुका फुटबॉल क्लब केरला शेरशाह खड़कपुर शेरशाह खड़कपुर वेस्ट बेंगल एमकेएफसी बक्सर बिहार बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुंबई कश्मीर यूनाइटेड जम्मू एंड कश्मीर ग्रीन वैली असम मल्लपुरम फुटबॉल क्लब कालीकट हैदराबाद 11 तेलंगाना आई.डी.सी. मणिपुर ,राजस्थान 11 राजस्थान ,सिलिगुड़ी वेस्टl बंगाल ,सीमा सुरक्षा बल सिलिगुड़ी वेस्ट बंगाल, डायमंड रॉक बालाघाट, सेल बोकारो झारखंड, न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा छत्तीसगढ़
0 टिप्पणियाँ