भाजपा जिला अध्यक्ष के निवेदन का असर, कोरिया जिले में शीत लहर का प्रकोप भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कलेक्टर से अवकाश का निवेदन किया


कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में इन दिनों शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। सुबह और शाम के समय ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विशेषकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग कपकपाती ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

ठंड के इस तीव्र प्रभाव को देखते हुए जिले के अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। अभिभावकों का कहना है कि सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो गया है। ठंडी हवाएं और कोहरा बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

इसी को ध्यान में रखते हुए आज जिला प्रशासन से विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। अभिभावकों की ओर से यह विषय जिला प्रशासन के समक्ष विचार हेतु रखा गया है। मांग की गई है कि जब तक शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, तब तक बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाए।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के अन्य कई जिलों में शीत लहर को देखते हुए पहले ही विद्यालयों में अवकाश या समय परिवर्तन का निर्णय लिया जा चुका है। ऐसे में कोरिया जिले में भी समान परिस्थितियों को देखते हुए अवकाश घोषित किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

अभिभावकों एवं सामाजिक संगठनों ने आदरणीया कलेक्टर महोदया से इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है, इसलिए अन्य जिलों की तरह कोरिया जिले में भी शीत लहर के दौरान विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।

अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन के निर्णय पर टिकी हुई हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को राहत मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ