नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी.......छत्तीसगढ़ में फुटबॉल के लिए विशेष पहचान बना चुके चरचा कालरी क्षेत्र ने एक बार फिर अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के दम पर प्रदेश और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।हरियाणा राज्य के पानीपत में 12 से 15 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय अंडर-17 स्कूल गेम्स के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चर्चा कालरी क्षेत्र के तीन होनहार छात्रों का चयन छत्तीसगढ़ अंडर-17 फुटबॉल टीम में किया गया है।चयनित खिलाड़ियों में अनुराग सिंह पिता राज किशोर सिंह कक्षा 11वीं, स्वामी आत्मानंद विद्यालय चर्चा कालरी,
आयुष सिंह पिता शिव प्रसाद सिंह, कक्षा 10वीं, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चर्चा,अमन किंडो पिता इंद्रपाल किंड, कक्षा 9वीं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुर
शामिल हैं।ये तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग से कुल छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनमें केवल कोरिया जिले से तीन खिलाड़ी चुने जाना जिले के लिए गौरव का विषय है।
तीनों ही खिलाड़ी फुटबॉल के बेहतरीन एवं अनुशासित खिलाड़ी माने जाते हैं और इससे पूर्व भीकई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं इन खिलाड़ियों की तैयारी के लिए 7 से 10 जनवरी 2025 तक रायपुर के कोटा स्टेडियम में विशेष कोचिंग शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके पश्चात 10 जनवरी को टीम पानीपत (हरियाणा) के लिए रवाना होगी प्रतियोगिता लीग प्रणाली से आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रत्येक पूल में चार टीमें होंगी। पूल में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी।
छत्तीसगढ़ अंडर-17 फुटबॉल टीम के कोच कोरिया जिले के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी एवं कोच विजय विश्वकर्मा रहेंगे, जबकि टीम मैनेजर की जिम्मेदारी व्यायाम शिक्षक श्री संजीव कुमार ध्रुव बलौदा बाजार को सौंपी गई है।गौरतलब है कि चर्चा कालरी क्षेत्र पूरे देश में फुटबॉल की नर्सरी के रूप में जाना जाता है यहां प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला अखिल भारतीय शेषन स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंत देश के नामचीन फुटबॉल खिलाड़ियों और टीमों के बीच बेहद लोकप्रिय है।चर्चा कालरी क्षेत्र के बच्चों द्वारा फुटबॉल में लगातार किए जा रहे शानदार प्रदर्शन का ही परिणाम है कि आज यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं यह चयन न केवल इन खिलाड़ियों के लिए, बल्किआगामी पीढ़ी के फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

0 टिप्पणियाँ