कोरिया बैकुंठपुर / जिला पंचायत कोरिया की सामान्य सभा की बैठक सोमवार को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं पर्यवेक्षण के दौरान दर्ज विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को विषयों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े समस्त जिला पंचायत सदस्य व विभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में पिछली सामान्य सभा में उठाए गए विषयों पर संबंधित विभाग प्रमुखों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी सदन को दी गई। सदन में सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह ने प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को स्वल्पाहार उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की पूर्व सूचना जिला पंचायत सदस्यों को दी जाए, जिससे जनप्रतिनिधि कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी रख सकें।
संचार संकर्म समिति के सभापति सुरेश सिंह ने वनांचल क्षेत्रों में संलग्नीकरण व्यवस्था समाप्त कर सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित पदस्थापना का विषय उठाया तथा आगामी सामान्य सभा में वन विभाग के प्रमुख को आमंत्रित करने की मांग की। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने उपसंचालक को संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। वन विभाग द्वारा श्रमिकों के लंबित भुगतान संबंधी विषय पर जानकारी दी गई कि समस्त भुगतानों का निराकरण कर दिया गया है।
सदन में प्रत्येक विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के नियमित परीक्षण की मांग की गई, जिस पर शिक्षा अधिकारी को सतत निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच एवं रात्रिकालीन प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा ने कहा कि आगामी समय में जिले में विकसित भारत–जीरामजी योजना लागू की जाएगी, जिसकी वार्षिक कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक कर योजना में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक जल संरक्षण से जुड़े कार्यों को चिन्हित करें, जिससे कोरिया जिले के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।
बैठक में जिला पंचायत सभापति राजेश साहू, श्रीमती गीता राजवाड़े, श्रीमती संगीता सोनवानी, श्रीमती सुषमा कोराम, श्रीमती शिवकुमारी, श्रीमती स्नेहलता उदय, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह एवं जनपद पंचायत सोनहत अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी सोनपाकर ने भी अपने-अपने विषय रखे, जिन पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

0 टिप्पणियाँ