कोरिया बैकुंठपुर / छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला एवं संभाग स्तर पर नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी की अनुशंसा पर तथा प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई एवं प्रदेश सचिव विनोद शर्मा की सहमति से कोरिया जिले के लिए वरिष्ठ पत्रकार कमलेश शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वहीं नवगठित एमसीबी जिले के लिए श्रीराम बरनवाल को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग स्तर पर संगठन की कमान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण विभूति तिवारी को संभाग अध्यक्ष के रूप में सौंपी गई है। इन नियुक्तियों से संगठन में नई ऊर्जा एवं सक्रियता का संचार हुआ है।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को पत्रकारिता जगत एवं संगठन के सदस्यों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं। सभी ने विश्वास व्यक्त किया है कि इनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनके अधिकारों के संरक्षण एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को और अधिक प्रभावी ढंग से उठाएगा।
प्रदेश नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन की रीति-नीति के अनुरूप कार्य करते हुए पत्रकारों को एकजुट करेंगे तथा जमीनी स्तर पर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सतत प्रयास करेंगे। संगठन का उद्देश्य निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पत्रकारों में प्रविंद्र सिंह, योगेश चंद्रा, अनूप बड़ेरिया, विनोद शर्मा, द्रोणाचार्य दुबे, मनोज सिंह, एवं संगठन के सदस्यों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए कहा कि यह नियुक्ति संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगी।

0 टिप्पणियाँ