कुड़ेली जनसभा में बरसी कांग्रेस: ‘मनरेगा की आत्मा खत्म कर मजदूरों का हक मार रही मोदी सरकार’


कोरिया बैकुंठपुर। मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत कुड़ेली साप्ताहिक बाजार में आमसभा का आयोजन किया गया। 12 जनवरी से 29 जनवरी तक चलने वाले इस सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस नेता जमीनी स्तर पर उतरकर जनता को केंद्र की भाजपा सरकार की 'श्रमिक विरोधी' नीतियों से अवगत करा रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने 'VB G RAM G' के जरिए दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना की मूल आत्मा को ही खत्म कर दिया है। मनरेगा अब 'अधिकार' नहीं बल्कि सरकार की 'मर्जी' पर निर्भर एक प्रशासनिक मदद बनकर रह गई है। इस नए ढांचे ने मनरेगा को एक 'कंडीशनल' (शर्तों वाली) और केंद्र द्वारा पूरी तरह नियंत्रित योजना में तब्दील कर दिया है। पहले सरकारी आदेश से कभी काम नहीं रोका जा सकता था, लेकिन अब नया सिस्टम साल के किसी भी समय जबरन काम बंद करने की इजाजत देता है। यह पूरी तरह से केंद्र की मर्जी पर निर्भर हो गया है कि वह गरीब को कब रोजगार देगी और कब उसे भूखा रहने के लिए छोड़ देगी। यह बदलाव ग्रामीण भारत के 12 करोड़ मजदूरों के आत्मसम्मान और उनकी आर्थिक सुरक्षा पर सबसे बड़ी चोट है।"

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा राज्यों  पर बोझ और आंकड़ों का खेल केंद्र सरकार अब 90% के बजाय केवल 60% खर्च देगी, जबकि राज्यों पर 40% का भारी वित्तीय बोझ डाल दिया गया है। इससे फंड की कमी होगी और धीरे-धीरे योजना बंद हो जाएगी। छत्तीसगढ़ का हवाला देते हुए कहा गया कि भाजपा सरकार आने के बाद 70% गांवों में अघोषित रूप से काम बंद है। पिछले 11 वर्षों में औसत रोजगार मात्र 38 दिन रहा है, जो 100 दिन की गारंटी के दावे पर तमाचा है।

साजिश के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा 125 दिन मजदूरी की बात  भाजपा सरकार की केवल एक चुनावी चालाकी है। केंद्र सरकार ग्राम स्वराज और अनुच्छेद 21 के तहत मिलने वाले 'काम के अधिकार' को छीनकर 12 करोड़ मजदूरों को भूखा मारना चाहती है। कांग्रेस इस छल के खिलाफ 29 जनवरी तक लगातार जनता के बीच रहकर भाजपा की पोल खोलेगी।

जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक गुलाब कमरों, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, प्रदेश संयुक्त महामंत्री वेदांती तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल महामंत्री बृजवासी तिवारी, जनपद अध्यक्ष उदय सिंह,  बिहारी राजवाड़े, शैलेन्द्र सिंह, गणेश राजवाड़े, भूपेंद्र यादव, कमलकांत साहू, मकबूल खान, अविनाश एवं अनेकों कांग्रेसजन मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत चल रहे जागरूकता आमसभा एवं धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ