कोरिया बैकुंठपुर। 11 जनवरी 2026 को स्वामी आत्मानंद उच्चतर विद्यालय, पटना के परिसर में दृष्टि स्टूडेंट पॉइंट एवं केशरीनंदन परिवार के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पटना एवं आसपास के क्षेत्रों के 32 विद्यालयों से आए 317 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपनी बौद्धिक क्षमता, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति एवं आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाना, प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना तथा उन्हें भविष्य की विभिन्न शैक्षणिक चुनौतियों के लिए तैयार करना रहा। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। प्रश्नों के उत्तर देते समय बच्चों का आत्मविश्वास, सजगता और ज्ञान का स्तर सराहनीय रहा, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने भी खुले मन से सराहा।
प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप प्रथम 109 प्रतिभागियों को एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने की घोषणा की गई, जिससे बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव और नई सीख प्राप्त होगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम 10 विद्यार्थियों को दृष्टि स्टूडेंट पॉइंट की ओर से निःशुल्क नवोदय विद्यालय एवं प्रयास जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराए जाने की घोषणा की गई, जिसे उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से प्राधिकृत अधिकारी सहकारी सेवा समिति पटना रविशंकर शर्मा, जवाहर लाल गुप्ता, विनोद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, नगर पंचायत पटना अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सिंह, श्रीमती चांदनी सोनी, जीतराय सिंह, सुनील सिंह, सुजीत सोनी, प्रताप सिंह, महेश साहू, अनिल गुप्ता, श्रीमती वर्षा साहू, अजित राजवाड़े, मुकेश गुप्ता, राजकुमार केवट, श्रीमती रेहाना सुल्ताना, अपूर्वा द्विवेदी, संतोष यादव, प्रदीप द्विवेदी, रमेश यादव एवं नरेश गुप्ता उपस्थित रहे।
इसके अलावा केशरीनंदन परिवार के संयोजक योगेंद्र मिश्रा, दृष्टि स्टूडेंट पॉइंट की डायरेक्टर नलिनी गुप्ता, विद्यालय के शिक्षकगण एवं केशरीनंदन परिवार से रामप्रकाश तिवारी, राजकुमार यादव, अभिषेक द्विवेदी, भोला चक्रधारी, रानू वर्मा, जितेंद्र साहू, शिवकुमार यादव और संदीप चक्रधारी की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन को शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायी पहल बताया।
आयोजकों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के ज्ञानवर्धन, आत्मविश्वास निर्माण, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देती हैं। भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

0 टिप्पणियाँ