कोरिया बैकुंठपुर। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में पालक शिक्षक मेगा बैठक का सफल आयोजन किया गया ।बैठक में मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन विकास समिति कीअध्यक्ष श्रीमती अनीता तिवारी, सदस्य श्रीमती धर्मवती राजवाड़े, उदय शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के उपरांत प्राचार्य ए. एल .गुप्ता के द्वारा पालक शिक्षक मेगा बैठक के उद्देश्य एवं शाला गतिविधियों से अतिथिगण ,पालक एवं छात्राओं को अवगत कराया गया बैठक में विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्राओं की पढ़ाई, उपस्थिति ,परीक्षा परिणाम एवं सह पाठयक्रम गतिविधियों की जानकारी पालकों को दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य के उदबोधन उपरांत पास्को एक्ट पर सुश्री एस. ए .अली, छात्र दिनचर्या पर श्रीमती जे. दुबे, बच्चा बोलेगा बेझिझक विषय पर श्रीमती जे.पी.जे.नायर, बच्चों ने आज क्या सीखा विषय पर श्रीमती के .सोनवानी ,बच्चों की अकादमीक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा पर श्रीमती शर्मा , बस्ता रहित शनिवार पर श्रीमती एस.बानो,विद्यार्थियों के आयु व कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी पर श्रीमती एस मिश्रा ,जाति आय निवास एवं प्रतियोगी परीक्षाओं पर श्रीमती अनुश्री देव तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म विषय पर अभिषेक गुप्ता द्वारा व्याख्यान दिया गया।
सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पालकों से संवाद उपरांत शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती अनीता तिवारी ने पालकों से सीधा संवाद कर उन्हें जागरूक होने एवं बच्चों की दिनचर्या व बच्चों के परिणाम से लगातार अवगत होते रहने हेतु अनुरोध करते हुए जागरूक किया गया। इसी क्रम में श्रीमती धर्मवती राजवाड़े ने पालकों को शिक्षकों से हमेशा संपर्क में रहने हेतु प्रेरित किया। शिक्षकों ने पालको से छात्राओं की नियमित पढ़ाई गृह कार्य में सहयोग तथा सकारात्मक वातावरण प्रदान करने का आग्रह किया साथ ही साथ बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया बैठक का उद्देश्य पालकों और शिक्षकों के बीच आपसी संबंध में स्थापित करना तथा छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति अनुशासन और सर्वांगीण विकास पर चर्चा करना था ।बालकों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किया और विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि विद्यालय एवं पालक मिलकर छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु निरंतर सहयोग करेंगे तथा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शत् प्रतिशत होने के साथ ही साथ प्रत्येक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में ही उत्तीर्ण हो इसके लिए भी दृढसंकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन विपिन मिश्रा द्वारा किया गया जिनके द्वारा कार्यक्रम के बीच-बीच में अपने स्वरचित कविताओं द्वारा पालकों व शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ाया गया।


0 टिप्पणियाँ