"सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं का भव्य जलाभिषेक यात्रा आयोजन : प्रेमाबाग से छुरीगढ़ धाम तक निकली कांवर यात्रा


 कोरिया बैकुंठपुर  — सावन माह के पावन सोमवार के अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित प्रेमाबाग मंदिर परिसर से छुरीगढ़ धाम स्थित भगवान शिव मंदिर तक जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे एवं देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर, जलकलश की पूजा एवं कांवरियों को मंगलमय यात्रा हेतु आशीर्वाद प्रदान कर की गई।

सावन माह में शिवभक्ति की अनूठी छवि

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस माह के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना एवं व्रत उपवास के साथ शिवलिंग पर गंगाजल या पवित्र नदी के जल से जलाभिषेक करते हैं। इसी कड़ी में प्रेमाबाग मंदिर परिसर से गेज नदी का पवित्र जल लेकर छुरीगढ़ धाम तक कांवर यात्रा निकालना वर्षों से चली आ रही एक धार्मिक परंपरा है, जो इस बार भी श्रद्धा, उल्लास और शांति के वातावरण में आयोजित की गई।

प्रशासनिक सहभागिता एवं आयोजन की भव्यता

इस वर्ष की यात्रा को और अधिक व्यवस्थित व भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे। यात्रा को रवाना करने से पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "भगवान शिव की कृपा से सभी भक्तों का जीवन सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो। सावन माह में की गई भक्ति विशेष फलदायी होती है। यह यात्रा आस्था, अनुशासन और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ