"सावन सोमवार को छुरीगढ़ धाम के लिए कांवरियों का जत्था होगा रवाना, प्रेमाबाग गेज नदी से भरा जाएगा पवित्र जल


 कोरिया बैकुंठपुर | सावन मास की पुण्य बेला में भगवान शिव की भक्ति से संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो उठा है। जिले भर में भोलेनाथ के भक्त विशेष उत्साह एवं श्रद्धा के साथ कांवर यात्रा पर निकल रहे हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित गेज नदी से जल भरकर भगवान शंकर को अर्पित करने के लिए कांवरियों का एक विशाल जत्था छुरीगढ़ धाम के लिए रवाना होगा

यह कांवर यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का परिचायक है, बल्कि यह भगवान शिव के प्रति गहरी श्रद्धा, समर्पण और विश्वास को भी दर्शाती है। श्रद्धालु गेज नदी के निर्मल जल को भरकर लगभग 15 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करते हुए छुरीगढ़ धाम पहुंचते हैं, जहां भगवान शिव के पवित्र मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है।

पवित्र गेज नदी से जल संग्रहण

प्रेमाबाग स्थित गेज नदी, जिसे शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, से कांवरियों ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ जल संग्रहण किया। इस अवसर पर स्थानीय मंदिरों के पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जल को पवित्र किया गया। इसके पश्चात भक्तगण कांवर में जल लेकर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष करते हुए छुरीगढ़ धाम की ओर पैदल यात्रा पर रवाना हुए।

कांवर यात्रा: आस्था की सजीव मिसाल

कांवर यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह भक्तों की साधना, तपस्या और निष्ठा का अद्भुत उदाहरण है। सावन के सोमवार को जल चढ़ाना अत्यंत फलदायी माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु उपवास रखकर भगवान शंकर का अभिषेक करते हैं। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सावन के हर सोमवार को कांवर यात्रा की विशेष मान्यता है।

 ज्ञात हो कि कोरिया जिले में देवरहा बाबा सेवा समिति धर्म के कामों में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करती है देवरहा बाबा सेवा समिति की अध्यक्ष शैलेश शिवहरे  ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन के माह में जिले में हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है विशेष कर प्रेमाबाग मंदिर में पूरे दिन कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता है कार्यक्रम के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। निश्चित तौर पर देवरहा बाबा सेवा समिति के पूरे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ