नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन वाहन चालकों को मिला निःशुल्क लाभ


कोरिया बैकुण्ठपुर – जिला परिवहन विभाग कोरिया एवं आर्थो वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज खरवत हाईवे पर वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का सफल आयोजन किया गया।

यह शिविर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस पहल के अंतर्गत संपूर्ण जिले में वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें निःशुल्क दवाएं एवं चश्मे वितरित किए जा रहे हैं।

आज आयोजित शिविर में लगभग 300 से अधिक वाहन चालकों ने अपनी आंखों की जांच कराई तथा आवश्यकता अनुसार दवाएं और चश्मे प्राप्त किए। उपस्थित चालकों ने इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि समय और आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण वे नेत्र परीक्षण नहीं करवा पा रहे थे, और यह शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।

शिविर के सफल संचालन में स्थानीय एनजीओ 'आर्थो वेलफेयर फाउंडेशन' की टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के इस प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ