कोरिया बैकुण्ठपुर - कोरिया जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं वाहन चालकों की दृष्टि सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग कोरिया द्वारा चलाए जा रहे नेत्र परीक्षण अभियान के अंतर्गत दिनांक 2 मई 2025 को बरबसपुर टोल नाका एवं नागपुर चौकी परिसर में द्वितीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने भाग लिया और अपने नेत्रों की जांच करवाई। चिकित्सकों की टीम द्वारा वाहन चालकों की दृष्टि का परीक्षण किया गया, और जिन चालकों को दृष्टि दोष पाया गया उन्हें निःशुल्क चश्मा एवं आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं।
01 से 25 मई तक चलेगा विशेष अभियान,
जिला परिवहन विभाग द्वारा यह अभियान 1 मई से 25 मई 2025 तक जिले भर में चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य कोरिया जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। प्रशासन का मानना है कि कई बार दृष्टि दोष के कारण वाहन चालक सही दूरी या संकेत नहीं देख पाते, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।
वाहन चालकों ने जताया आभार-
शिविर में शामिल वाहन चालकों ने जिला प्रशासन कोरिया एवं परिवहन विभाग की सराहना की। उनका कहना है कि इस प्रकार के शिविर से उन्हें न केवल स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, बल्कि सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने में भी मदद मिल रही है।
"यह शिविर हमारे जैसे ड्राइवरों के लिए बहुत लाभकारी है। अब तक हमें नहीं पता था कि आंखों में कुछ कमी है। अब जांच से सब साफ हो गया और चश्मा भी मिल गया। हम धन्यवाद देते हैं जिला प्रशासन को," — एक स्थानीय चालक ने कहा।
सड़क सुरक्षा के लिए एक अनूठा प्रयास,
कोरिया जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा संचालित यह अभियान न केवल एक स्वास्थ्य सेवा है, बल्कि एक सड़क सुरक्षा जागरूकता मिशन भी है। इस पहल से न केवल वाहन चालकों को लाभ मिलेगा, बल्कि जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था को भी बल मिलेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में स्थानीय समाज सेवी संस्था आर्थो वेलफेयर फाउंडेशन एवं उनकी टीम बढ़ चढ़कर सहयोग कर रही है।
0 टिप्पणियाँ