कोरिया बैकुंठपुर । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बैकुंठपुर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोरिया जिले के लोकप्रिय विधायक भैयालाल राजवाड़े विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने न केवल गुरुजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि मंदिर परिसर में विधायक निधि से बनने वाले सामुदायिक कक्ष का भूमि पूजन भी विधिवत रूप से सम्पन्न किया।
इस सामुदायिक कक्ष का निर्माण लगभग 15 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। यह भवन क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा,
"गुरु केवल ज्ञान के स्रोत नहीं, बल्कि हमारे जीवन की प्रेरणा होते हैं। शिक्षा, संस्कार और जीवन के उच्चतम मूल्यों का संचार करने वाले सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर मैं सादर नमन करता हूं। यह पर्व हमें गुरु की महिमा को समझने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।"
उन्होंने आगे कहा कि गायत्री मंदिर क्षेत्र में सामुदायिक भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, और अब इसका निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होगा। यह भवन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक, मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंत्रोच्चार और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। उपस्थित जनसमूह ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण को क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में गुरु महिमा पर आधारित भजन, प्रवचन एवं यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ