कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने ली विभागीय अधिकारियों की समाधान शिविर पूर्व बैठक 49 हजार से अधिक आवेदनों का हो चुका है निराकरण


कोरिया बैकुंठपुर / राज्य सरकार के सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत कोरिया जिला में समाधान शिविरों का तृतीय चरण 5 मई से प्रारंभ होने जा रहा है। इससे पहले आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्टरेट सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविरों के माध्यम से आम जनता को समयबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान मिलेगा और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि 'मुख्यमंत्री के मंशानुरूप और पूरी जिम्मेदारी, पारदर्शिता के साथ सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का समाधान करें। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन है। सुशासन तिहार इसी उद्देश्य को साकार करने का माध्यम है।'

जिले में सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल के बीच आयोजित हुआ, जिसमें जनता से 63,532 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 62,446 आवेदन मांग आधारित और 1,086 शिकायतों से संबंधित थे। अब-तक 49,182 आवेदनों यानी 77 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

तृतीय चरण के अंतर्गत 5 मई से 31 मई तक जिले में 17 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर, नगर पंचायत शिवपुर-चरचा और पटना में एक-एक शिविर लगेगा। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 10 व सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी, साथ ही योजनाओं की जानकारी एवं हितग्राही सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा। शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, सड़क, बिजली, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पेंशन, आय, जाति/निवास प्रमाण-पत्र, वनाधिकार पट्टा, शिक्षा, कृषि व स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं प्रमुख रहेंगी।

कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी भी इन शिविरों में शामिल होकर जनता से सीधा संवाद करेंगे एवं विकास कार्यों का निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री जिला स्तर पर समीक्षा बैठक भी लेंगे।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंचे।

बैठक में अपर कलेक्टर अरुण मरकाम,  डी.डी. मंडावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ