चिरमिरी । ब्राह्मण समाज चिरमिरी द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव इस वर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विधिवत पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठानों से हुई, जिसमें समाज के विप्रजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना गया।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर नवनिर्मित भगवान परशुराम चौक का उद्घाटन फीता काटकर किया, जिससे उपस्थित जनसमुदाय में उत्साह की लहर दौड़ गई।
ब्राह्मण समाज चिरमिरी के अध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री ने स्वागत भाषण में कहा कि समाज को सशक्त बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी सदस्यों का योगदान है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारणवश इस आयोजन में शामिल नहीं हो पाए, उनका भी योगदान समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण है।
महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बताया कि महर्षि भवन तथा अन्य कक्षों का निर्माण वर्तमान विधायक एवं मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल तथा पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल के निरंतर प्रयासों से संभव हुआ है। साथ ही उन्होंने मंच से महापौर से यह आग्रह किया कि महर्षि भवन के सामने एक शेड का निर्माण कराया जाए।
महापौर रामनरेश राय ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें प्रारंभ से ही ब्राह्मण समाज का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है। उन्होंने कहा, मैं आज जिस मुकाम पर पहुंचा हूं, उसमें ब्राह्मण समाज का बड़ा योगदान है। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि ब्राह्मण समाज द्वारा जो मांग रखी गई है, उसे पूरा करने के लिए वे अथक प्रयास करेंगे।
प्रोफेसर भगवत प्रसाद दुबे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को न केवल स्वयं धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए, बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ी को भी धार्मिक शिक्षा देने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन कराना आवश्यक है और समाज को जहां भी अन्याय दिखाई दे, वहां सक्रिय होकर आवाज उठानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ विप्रजनों एवं समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया।
उपाध्यक्ष वाचस्पति दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी विप्रजनों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संरक्षक डॉ. डी.के. उपाध्याय, महेश मिश्रा, छोटेलाल पाराशर, आर.पी. शुक्ला, विदुर शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, नारायणी शक्ति अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश पाराशर, अरुणोदय पांडेय, विजय दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ