कोरिया बैकुंठपुर / कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल, स्वास्थ्य संकेतक, बुनियादी ढांचे की स्थिति, मानव संसाधन, आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना, राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन, गुणवत्ता मानकों, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, लेप्रोसी उन्मूलन आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अमले से कहा कि अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी और निष्ठा के साथ समय पर पूरा कार्य करें ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और बेहतर हो सके।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए, साथ ही ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को साप्ताहिक बैठक कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने और कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे कृत्य करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्वक सेवा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूकता लाने पर जोर दिया। इलाज व प्रसव के दौरान विशेष सावधानी बरतने की बात कही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 17 मई से 31 मई तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें मितानिनों के सहयोग से बुजुर्गों का सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला अस्पताल, बैकुण्ठपुर के अधीक्षक व सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, डीपीएम अशरफ अंसारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ