कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के शासकीय हेचरी में हालिया बर्ड फ्लू आउटब्रेक को लेकर बड़ी बैठक संपन्न इस बैठक में,
•कलेक्टर, एसपी, सीईओ, एडीएम, एसडीम, सीएमओ, वेटरिनरी विभाग के अधिकारी रहे उपस्थित।
•भारत सरकार के मानकों का पालन करते हुए सूर्योदय से पूर्व सभी संक्रमित पक्षी, चूज़े और अंडों के विनष्टीकरण के निर्देश।
• 1 किलोमीटर तक का क्षेत्र इंफेक्टेड जोन और 10 किमी का क्षेत्र सर्विलांस क्षेत्र रहेगा।
• इस क्षेत्र में अपनी मुर्गियां बाहर चरने न छोड़ने जनता से अपील की गई है।
• इस क्षेत्र में कुक्कुट (मुर्गियां), कुक्कुट उत्पाद (अंडे एवं अन्य) तथा कुक्कुट आहार (मुर्गीदाना) के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही
• कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 5 रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे हेतु 5 टीम गठित की गई हैं।
0 टिप्पणियाँ