कोरिया बैकुंठपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत कोरिया जिले की नगर पंचायत पटना के चुनाव परिणाम कुछ ही देर में घोषित होने वाले हैं। मतगणना की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और अधिकारी- कर्मचारी स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियाँ संभाल चुके हैं।
मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,
मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल तैनात है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
जनता में उत्साह, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज,
नगर पंचायत पटना के मतदाताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्याशियों के समर्थक जीत के दावे कर रहे हैं, वहीं प्रत्याशी खुद अपनी जीत की उम्मीद लगाए हुए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर चुनावी नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं।
कुछ ही देर में आएंगे परिणाम,
प्रशासन के मुताबिक, मतगणना शुरू होते ही रुझान आने लगेंगे और कुछ ही घंटों में अंतिम परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नगर पंचायत पटना की कमान किसके हाथ जाएगी।
0 टिप्पणियाँ