सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एवं समापन समारोह 14 फरवरी को.....



नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी......  एसईसीएल चरचा कालरी प्रबंधन द्वारा आयोजित 49वां अखिल भारतीय सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल एवं समापन समारोह 14 फरवरी2025 दिन शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से महाजन स्टेडियम चर्चा में संपन्न होगा यह कार्यक्रम  मुख्य अतिथि बीरची दास निदेशक कार्मिक एसईसीएल बिलासपुर, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया विशिष्ट अतिथि रवि कुमार कुर्रे पुलिस अधीक्षक कोरिया ,आलोक कुमार महाप्रबंधक सिविल एसईसीएल बिलासपुर एवं बी.एन. झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र के अध्यक्षता में संपन्न होगा i इस प्रतियोगिता में अब तक 12 राज्यों की 15 टीमें भाग ले चुकी हैं यह प्रतियोगिता सिर्फ कोरिया जिला ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ के साथ ही कोल इंडिया के इतिहास में सर्वाधिक लंबे समय से आयोजित  होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता है इस गौरव शाली प्रतियोगिता के आयोजन हेतु विगत 49 वर्षों से आज तक यहां के श्रमिक प्रतिवर्ष अपने एक दिन के वेतन का सहयोग करते आ रहे हैं जो अपने आप में रिकॉर्ड है देश में कई प्रतियोगिताएं हुई किंतु 5-10 वर्षों तक चलने के पश्चात बंद हो गई यह प्रतियोगिता कोरिया जिला का गौरव है सेशन स्मृति गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बी.एन .झा महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र के द्वारा 3 फरवरी 2024 को किया गया था प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जितेंद्र कुमार अध्यक्ष एवं क्षेत्र प्रबंधक चर्चा,  डॉ ए.के. विराजी सचिन गोल्ड कप  प्रतियोगिता मोहम्मद रियाज कोषाध्यक्ष ,संदीप कुमार, एम .एच. खान उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह अशोक निर्मलकर सहसचिव विशेष रूप से सक्रिय हैं। 

भाग लेने वाली टीम...... कालीघाट स्पोर्ट्स लवर कोलकाता पश्चिम बंगाल ,सुंदरगढ़ फुटबॉल क्लब उड़ीसा ,अवध वारियर फुटबॉल क्लब उत्तराखंड, लुका फुटबॉल क्लब केरला,  सेरसा खड़गपुर पश्चिम बंगाल ,एम.के.एफ.सी. बक्सर बिहार ,बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुंबई महाराष्ट्र, कश्मीर यूनाइटेड जम्मू कश्मीर, सेंट्रल रेलवे नागपुर महाराष्ट्र ,मल्लपुरम फुटबॉल क्लब कालीकट केरला, आईडीसी मणिपुर , सशस्त्र  सुरक्षा बल सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल, सेल बोकारो झारखंड एवं न्यू स्पोर्टिंग क्लब चर्चा छत्तीसगढ़। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ