कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा मैं शामिल हुए सैकड़ो नागरिक.... आतंकियों के प्रति कड़ी कार्यवाही की मांग,पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे...

 

नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी....... पहलगाम में घटित हुए 27 निर्दोष हिंदू नागरिकों के बर्बरता बार-बार नरसंहार की कठोर निंदा करते हुए नगर पालिका शिवपुर चर्चा के राजीव गांधी चौक पर भाजपा मंडल शिवपुर चर्चा  व सर्व हिंदू समाज तथा नगर के जागरूक नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में विशाल केंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गयाके  इस दौरान नगर के सैकड़ो नागरिकों ने एकत्र होकर हाथों में मामबत्तियां लिए नरसंहार के पीड़ितों को असुर पूरी श्रद्धांजलि अर्पित की उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का अमाउंट रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की और इस मानवी घटना के प्रति अपना आक्रोश एवं संवेदना व्यक्त किए श्रद्धांजलि सभा में सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई गई कैंडल मार्च में उपस्थित क्षेत्र के विधायक भैयालाल राजवाड़े ने कहा की 27 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर  दिया है यह आतंकवादियों की कायरता और अमानवीयता  की पराकाष्ठा है इस हृदय विदारक घटना की हम सभी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं आज देश का  प्रत्येक नागरिकआक्रोशित है देश के कोने-कोने में विरोध प्रदर्शन हो रहा है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस कृत्य का करारा जवाब देने हेतु ठोस कार्रवाई की जाएगी ,प्रधानमंत्री जी जो कहते हैं वह करते हैं।    

      नगर पालिका शिवपुर चर्चा के अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने कहा की हमारे देश के नागरिकों के साथ पहलगाम की पावन धरती पर जो हुआ वह सिर्फ नरसंहार नहीं था, यह इंसानियत पर हमला था ,धर्म और संस्कृति पर क्रूर  प्रहार था ,इस घृणित हरकत का हम सभी देशवासी मुंहतोड़ जवाब देंगे, उद्बोधन के क्रम में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा ने कहा कि पहलगाम नरसंहार दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हमारी संस्कृति सहिष्णु हो सकती है लेकिनकायर नहीं ,हम शांति के पक्षधर हैं लेकिन अन्याय के आगे झुकने वाले नहीं अब समय आ गया है कि समाज एकजुट हो और हर हिंदू के जीवन और अस्मिता की रक्षा के लिए संगठित हो नरसंहार की घटना से, निर्देश लोगों की हत्या से ,देश का हर नागरिक बेहद आक्रोशित  है देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री जी जो भी कार्यवाही करेंगे हम सब उनके साथ हैं। 

      श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च में अरुण जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा ,राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा, दीपा विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष शिवपुर चर्चा ,धर्मेंद्र सिंह, श्याम नारायण यादव , हरिनारायण अग्रवाल,सचिन मलिक ,जितेंद्र श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह ,आदित्य जयसवाल ,पार्षद संजय देवांगन, पवन अग्रवाल ,महमूद हसन, श्रीमती प्रियंका सिंह,उर्मिला सिंह ,शिल्पा शर्मा ,,झर्मिला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ