ठेका मजदूरों को न्याय दिलाने हेतु 5 मई को एटक यूनियन करेगी हड़ताल..... एसईसीएल खान दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौत ठेका मजदूरों की.....


नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा कालरी.......एसईसीएल में कार्यरत लगभग 80 हजार ठेका मजदूरों को न्याय दिलाने 05 मई 2025 को एटक यूनियन द्वारा एसईसीएल के सभी क्षेत्रो में ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतन भुगतान कराने माँग दिवस के रूप में आंदोलन किया जायेगा.!

उक्ताशय की जानकारी देते हुए एसकेएमएस एटक के महामंत्री अजय विश्वकर्मा ने बताया कि इंडियन माईन फेडरेशन के आह्वान पर 5 मई 2025 को ठेका मजदूरो को HPC द्वारा तय वेतन भुगतान, वेतन पर्ची सहित अन्य सुविधाओ की माँग को लेकर एसईसीएल के सभी क्षेत्रीय मुख्यालय में धरना, प्रदर्शन किया जायेगा ! आज  ठेका श्रमिकों का आर्थिक- शारीरिक शोषण हो रहा है! ठेका मजदुर गंभीररूप से चोटिल हो रहे है..आकड़ो के अनुसार एसईसीएल में खान दुर्घटना में सबसे ज्यादा मृत्यु ठेका मजदूरों की हुयी है ! ठेका मजदूरों को कोल इंडिया द्वारा निर्धारित वेतन भुगतान नहीं मिल रहा! ठेकेदारों अधिकारियो द्वारा ठेका मजदूरों के वेतन को चरागाह बना दिया है ! ठेका मजदूरों से प्रतिदिन 10-12 घंटा काम लिया जाता है ! ठेका मजदूरों को चिकित्सा अवकाश, मुफ्त में दवा आदि नहीं दिया जाता है ! ठेका मजदूर सुरक्षा उपकरण से भी वंचित है !  हाल में ठेका मजदूरों के सालना बोनस भुगतान में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया !

कामरेड अजय विश्वकर्मा ने प्रबंधन को अगाह किया कि एसईसीएल का ठेका मजदूर रीढ़ की हड्डी है जिनके कमरतोड़ मेहनत के कारण आज एसईसीएल उत्पादन में अग्रणी है ठेका मजदूरों का शोषण बंद हो और हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतन तथा अन्य सुविधाएं मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था किया जाये अन्यथा एसईसीएल में ठेका मजदूरों की माँग को लेकर आंदोलन किया जायेगा !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ