कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजेश पैकरा ने अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध जालिया डाड हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रचार प्रसार की शुरुआत की। राजेश पर तीन पंचवर्षीय से ग्राम पंचायत जूना पारा के सरपंच के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद जिला पंचायत कोरिया के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए फॉर्म भरकर शुरू की। अपने सरपंची के कार्यकाल में निर्विवाद रूप से कार्य कर चुके हैं। और जिला पंचायत कोरिया क्षेत्र क्रमांक 02 में लोकप्रिय प्रत्याशी साबित हो सकते हैं उनकी रैली में कोरिया जिले के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, बृजवासी तिवारी, राजा चंद्रा, गणेश राजवाड़े, साहब अख्तर सिद्दीकी, रफीक खान तथा इस क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अशोक जायसवाल, सत्य प्रकाश तिवारी और इस क्षेत्र की हजारों की संख्या में मतदाता एवं ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यह जाता दिया कि निश्चित तौर पर क्षेत्र क्रमांक 02 जिला पंचायत कोरिया के लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में साबित हो सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ