कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के प्रेमाबाग में नवनिर्मित भगवान परशुराम मंदिर में उल्लास के साथ मनाई गई भगवान परशुराम जी की जयंती
विप्र कुल श्रेष्ठ भगवान विष्णु के छठे अवतार महर्षि जमदग्नि व माता रेणुका के पुत्र,अष्टचिरंजीवी,भगवान श्री परशुराम जी की जयंती प्रेमबाग में ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति द्वारा धूम धाम से मनाई गई सर्व विदित हो कि लंबे समय से अपूर्ण प्रेमा बाग में भगवान परशुराम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इस वर्ष ही पुण्य हुई है प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला अवसर था जिसमें भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जानी थी सभी में आज के दिन के लिए विशेष उत्साह देखने को मिला अक्षय तृतीय के अवसर पर आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ था मंत्रों उच्चारण के साथ मंदिर में पूजा प्रारम्भ हुई जिले में पहला भगवान परशुराम जी का मंदिर होने के कारण पूरे जिले से लोग मंदिर में पहुंचे सभी ने आस्था के दीप जलाए एवं धूम धाम से अपने इष्ट देव का जन्मदिन मनाया इस अवसर पर पूर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ओंकार पांडे शैलेन्द्र सिंह,प्रदीप तिवारी,ज्योति प्रकाश दुबे ,गुरु प्रसाद दुबे,शंकर सुमन मिश्रा,डॉ जी एस मिश्रा,पंकज पांडे,नीरज पांडे,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपनारायण पांडे,बाबा पांडे, नरेश तिवारी, पुष्पराज तिवारी,अनुज मिश्रा,सुनील शर्मा वरुण दुबे पूर्व एल्डर मैंने विपुल शुक्ला,प्रोफेसर रोहित दुबे,प्रवेश द्विवेदी,बाल गोपाल महराज,श्री देवरथ त्रिपाठी,सुनील तिवारी,संतोष तिवारी भारी संख्या में समाज के वरिष्ठ ,युवा,महिलाएं,बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ