नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी....... स्थानीय राजीव गांधी चौक में नगर पालिका शिवपुर चर्चा के 4 करोड़ 15 लॉख रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा के द्वारा किया गया इस अवसर पर वशिष्ठ कुमार ओझा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर चर्चा ,आलोक चक्रधारी उप अभियंता शिवपुर चर्चा ,पार्षद श्रीमती रामकली पाल, श्रीमती संतोषी ,धर्मपाल ,संजय देवांगन ,कुंडल साय ,अभिमन्यु मुदली , पूर्व मंडल अध्यक्ष, दीपा विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष शिवपुर चर्चा, उर्मिला सिंह अध्यक्ष महिला मोर्चा शिवपुर चर्चा, प्रियंका सिंह महामंत्री महिला मोर्चा ,साक्षी सिंह, डिकी देवांगन, श्याम नारायण यादव, धर्मेंद्र सिंह ,महमूद हसन ,विजयनाथ सिंह ,अशोक निर्मलकर, सचिन मलिक, भानु सिंह , सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित है भूमि पूजन निर्माण कार्य के दौरान अरुण जायसवाल अध्यक्ष शिवपुर चर्चा में कहां की हमारी सोच चर्चा के समुचित विकास की है।
मात्र ढाई महीने के कार्यकाल में आज हम 4 करोड़ 15 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर रहे हैं, विकास ऐसे होता है ,इसके अतिरिक्त 6 करोड़ 24 लाख रुपए के काम स्वीकृत हो चुके हैं उनका भी जल्द भूमि पूजन होगा मेरे ढाई महीने के कार्यकाल में लोकप्रिय विधायक माननीय भैया लाल राजवाड़े जी के अथक प्रयास से लगभग 12 करोड रुपए के कार्य आपके सामने नजर आएंगे विधायक जी की सोच चर्चा के समुचित विकास की है ,इस बात का मैं साक्षी हूं ,विधायक जी के साथ में स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी के पास गया तो वहां विधायक जी मुख्यमंत्री जी के सामने बैठ गए और बोले कि जब तक स्वीकृत नहीं मिलेगी , तब तक नहीं जाऊंगा और माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल स्वीकृति दे दी हम लोग किसी के साथ भेदभाव नहीं करते ,जबकि पहले के कार्यकाल में पानी बिजली सफाई हर चीज में भेदभाव होता था हम लोगों ने निष्पक्ष भाव से प्रत्येक वार्ड के पार्षदों से उनकी सहमति से उनकी जरूरत के अनुसार काम की स्वीकृति दिलाई आगे भी प्रत्येक वार्ड में 20-20 लाख रुपए के और भी काम स्वीकृत हो रहे हैं जल्दी ही पालिका के इंजीनियर साहब वार्डों में जाकर वहां की जरूरत के हिसाब से एस्टीमेट बनाएंगे ,यह है भाजपा के विकास की सोच।
उद्बोधन के क्रम में पालिका क्षेत्र के लोकप्रिय उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि मैं परम सम्माननीय विधायक जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सदैव चर्चा की उन्नति और विकास की सोच रखी है नगर पालिका शिवपुर चर्चा में भाजपा की सरकार आते ही विकास की गंगा बहने लगी जिसका प्रमाण आज का यह भूमि पूजन कार्यक्रम है ,पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के तहत 100 लाख रुपए की लागत के सी.सी .रोड निर्माण 73 लाख रुपए की लागत का बीटी रोड निर्माण 71 लाख रुपए की लागत का आरसीसी नाली निर्माण 74 लाख रुपएकी लागत से शिवपुर चर्चा में विद्युत लाइट पॉल विस्तार ,13 लाख 21 हजार रुपए की लागत से पाइपलाइन विस्तार, 19 लाख 48000 की लागत का रिटर्निंग वॉल निर्माण , 12 लाख रुपए की लागत का सेट निर्माण कार्य,5 लाख की लागत का सामुदायिक भवन निर्माण आदि है इसके अतिरिक्त पालिका क्षेत्र के सबसे बड़े वार्ड वार्ड क्रमांक एक में तीन करोड़ 56 लाख रुपए की लागत का एसटीपी प्लांट का निर्माण होगा ,इस वार्ड में पेयजल आपूर्ति हेतु एक करोड़ 96 लाख की लागत की पाइपलाइन विस्तार योजना है यह सभी काम जल्दी पूरे होंगे इस काम में इन सभी कामों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा जो भी ठेकेदार गलत काम करेगा तो उसे तत्काल ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा हमारे नगर पालिका के कर्मचारी पूरे समर्पण और निष्ठा भाव के साथ काम कर रहे हैं नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर दिन-रात पालिका क्षेत्र में घूम-घूम कर व्यवस्था बना रहे हैं निश्चित ही यह सभी बधाई के पात्र हैं वार्डों में चल रहे कामों के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है आप स्वयं निर्माण कार्य स्थल पर होकर गुणवत्ता की जांच करें।
0 टिप्पणियाँ