नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी....... नगर पालिका कार्यालय में आयोजित विदाई एवं स्वागत समारोह में पूर्व नगर पालिका अधिकारी नेतराम रत्नेश को विदाई दी गई वही नए सीएमओ वशिष्ठ कुमार ओझा ने पदभार ग्रहण किया कार्यक्रम में उपस्थित राजेश सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चर्चा ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र के विकास हेतु नेतराम रत्नेश जी का सहयोग मिला ,चर्चा क्षेत्र की जनता की उन्होंने काफी सेवा की आज कार्यक्रम में उपस्थित नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा जी का नगर पालिका शिवपुर चर्चा में स्वागत है अपेक्षा है कि चर्चा के समुचित विकास हेतु निष्पक्ष भाव से कार्य करेंगे पालिका के समस्त कर्मचारी पूरे मनोभाव से कार्य कर रहे हैं उन्हें साथ लेकर और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे पालिका क्षेत्र के लंबित समस्त निर्माण कार्यों को गति मिलेगी नगर पालिका शिवपुर चर्चा को प्रदेश की उन्नत नगर पालिका बनाने एवं सहयोग हेतु हम सभी तत्पर हैं कार्यक्रम में कुमोद मिश्रा पार्षद ,आलोक चक्रधारी उप अभियंता , शुभेंदु श्रीवास्तव उप अभियंता ,शशि भूषण श्रीवास्तव ,महेंद्र पाल ,आर.के .सिंह ,पुरुषोत्तम विश्वकर्मा , राज किशोर सिंह, मन्नू नायडू ,सत्यनारायण ,ज्वाला प्रसाद ,श्रीमती सूची पांडे , कलावती राजवाड़े सिद्दीक मिस्त्री सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
अधूरे व बिना टेंडर के कार्य को पूरा करना होगी चुनौती .... नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में लगभग 2 करोड रुपए की की लागत के कई निर्माण कार्य वर्षों से लंबित है जो अभी तक अधूरे पड़े हैं i पालिका क्षेत्र में पार्क निर्माण, बोरिंग , पाथवे निर्माण सहित कई ऐसे निर्माण कार्य भी हैं जिनका आज तक टेंडर नहीं हुआ और कार्य संपन्न कर दिया गया है इस तरह के विवादास्पद निर्माण कार्यों का भुगतान भी अपने आप में सोचनीय है धार्मिक आस्था को प्रभावित करने वाले मंदिर के समीप खुले में बिक रहे मीट मटन की दुकानों का व्यवस्थापन जैसे बेहद संवेदनशील और गंभीर समस्याओं का निदान अपने आप में मिल का पत्थर साबित हो सकता है देखना यह है कि देखना यह है कि नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कार्यशैली से चर्चा का विकास किस हद तक जाता है।
अगस्त का महीना निकाय के लिए रहेगा यादगार........ नगर पालिका शिवपुर चर्चा के इतिहास में अगस्त 2024 का महीना बेहद यादगार साबित हो रहा है 22 अगस्त को नगर पालिका शिवपुर चर्चा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का स्थानांतरण छोटे से नगर पंचायत में हो जाता है वही इसके दूसरे दिन 23 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनि यादव को पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हटाया जाता है इस तरह लगातार दो दिनों में क्रमशः नगर पालिका अधिकारी और पालिका अध्यक्ष को हटाना भी एक संजोग ही कहा जा सकता है 30 अगस्त को नगर पालिका अधिकारी के रूप में वशिष्ठ कुमार ओझा पदभार लेते हैं वशिष्ठ कुमार ओझा को नगर पंचायत से पदोन्नति कर नगर पालिका में लाया गया है अर्थात एक सीएमओ को नगर पालिका से नगर पंचायत में वही दूसरे सीएमओ को नगर पंचायत से नगर पालिका में लाया जाना भी अद्भुत है।
0 टिप्पणियाँ