कोरिया बैकुंठपुर द केरला स्टोरी मूवी में 3 लड़कियों की कहानी को बयां किया गया है, जिनका ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर उन लड़कियों को आतंकवादी संगठन ISISI में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है!
रविवार को सिनेप्लेक्स, बैकुंठपुर मे पूर्व कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाडे के कुशल नेतृत्व मे साढ़े पांच सौ से अधिक युवक - युवतियों के साथ द केरला स्टोरी मूवी देखा गया!
इस दौरान पूर्व मन्त्री भैयालाल राजवाडे,भाजपा कोरिया के वरिष्ठ नेतागण एवं युवा कार्यकर्त्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक इस मूवी को देखकर कहा कि यह फ़िल्म एक प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश व विश्व में आतंकवाद की वास्तविक तस्वीर बयां कर रही है। बिना गोली और बारूद का प्रयोग कर हमारे युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कर उनका भविष्य बर्बाद करना ही इन आतंकवादियों का उद्देश्य है। कुछ राष्ट्रविरोधी राजनीतिक दलों का संरक्षण भी ऐसे साजिशकर्ताओं को बल प्रदान कर रहा है, हमारी बेटियाँ भी जागरूक होंगी!
युवक-युवतियों ने सिनेप्लेक्स मे सिमित सीट होने के बाद भी जगह नहीं मिलने पर फर्श-सीढ़ी पर बैठकर मूवी देखा, सभी ने सिनेप्लेक्स परिवार को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है,साथ ही युवाओं ने सभी जिलावासियों से इस फ़िल्म को अवश्य देखने का अपील किया है! इस दौरान भाजपा कोरिया के पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर लाल गुप्ता,भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाडे एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह,भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा, चरचा मण्डल अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अरुण जायसवाल, महामन्त्री मुन्ना चक्रधारी,भाजपा नेता भानु पाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू,विपिन जायसवाल, शंकर सोनी, विष्णु साहू, रूपचंद गुप्ता,गोपी कुर्रे भाजपा महामंत्री मण्डल पटना श्रीराम राजवाडे, भाजयुमो कोरिया के पूर्व जिलाध्यक्ष अंचल राजवाडे, पूर्व भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सत्यम साहू, पूर्व जिला मन्त्री रंजन शर्मा, रमेश राजवाडे,भाजयुमो नेतागण विक्की साहू,आदित्य जायसवाल, भाजपा नेता रामसुंदर राजवाड़े, मुसाफिर सिंह, संदीप साहू,मनीष साहू,विजय राजवाडे, गोलू सोनी अविनाश सिंह,अरुण राज, संत राजवाड़े, संदीप कुमार, लक्की महंत,मनीष सिंह, भूपेंद्र राजवाडे, उमझर उपसरपंच गंगा राम राजवाडे, बालेश्वर, महाबली, संतोष कुर्रे, पिंकू राजवाड़े, शिवम, रामरूप,अभिषेक साहू, अनिल राजवाड़े, सत्यम यादव,सोनालाल राजवाड़े, राजेश साहू, राकेश राजवाड़े, महेंद्र कुमार, दिनेश कुर्रे, अजय राजवाड़े, अश्वनी पड़वार सहित सैकड़ों युवाओं के साथ क्षेत्र के युवक युवती उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ