तेंदूपत्ता संग्रहको के 5सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा अनूसूचित जनजाति मोर्चा ने रेंजर ऑफिस का घेराव किया



कोरिया बैकुंठपुर  : भारतीय जनता पार्टी जिला एम सी बी ने सत्ताधारी कांग्रेस को हर मोर्चे पर घेरने में लगी हुई है।
    शनिवार 13मई को भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले केल्हारी हाई स्कूल ग्राउंड में आम सभा कर रैली के माध्यम से वन परिक्षेत्र अधिकारी केल्हारी का घेराव किया।
    घेराव कर 5सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन 5मांगों में प्रमुख मांग इस प्रकार हैं -
   1)तेंदूपत्ता खरीदी दिवस 10 दिन की जाएविदित हो कि- वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा मात्र तेंदूपत्ता की खरीदी एक से तीन दिन ही की जाती है ।
2)पूर्व की भाजपा सरकार की भांति बोनस प्रदान किया जाए साथ ही पिछले 4 वर्षों का बोनस भी दिया जाए
विदित हो कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार द्वारा 4000 प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही है परंतु बोनस नहीं दिया जाता है, जबकि पूर्व भाजपा सरकार में 2500 रू प्रति मानक बोरा खरीदी के साथ 2000 रू से 13000 रू प्रति मानक बोरा बोनस दिया जा रहा था।
3) तेंदूपत्ता संग्राहको को जीवन बीमा चरण पादुका तथा साड़ी एवं संग्राहक परिवार के पढ़ाई करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति सुविधा पूर्व भाजपा सरकार की भांति प्रदान किया जाए 
4)कोरोना काल में कांग्रेस सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहको की बीमा राशि जमा न कराने के कारण सैकड़ों संग्राहक परिवार में सदस्यों की मृत्यु होने पर उन्हें बीमा की राशि नहीं मिल पाई है।
5) कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में लघु वनोपज समिति प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा देने की घोषणा की गई थी अपनी जन घोषणा पत्र के अनुरूप  तेंदूपत्ता लघु वनोपज समिति प्रबंधकों को तत्काल तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित किया जाए तेंदूपत्ता के  फड़मुंशी को भी कांग्रेस सरकार के द्वारा अपने घोषणापत्र में 12 हजार वार्षिक मानदेय देने की घोषणा किया था अपने घोषणा पत्र के अनुरूप फड़ मुंशियो को तत्काल मानदेय प्रदान करना शुरू करें एवं पिछले राशि प्रदान करें।
    इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी, छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह,अनूसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष उजित नारायण, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, जिला महामंत्री रामलखन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष केल्हारी व कोटाडोल क्रमश परमानन्द यादव, राजा राम दास मौर्य, एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री राम शकल सिंह, प्रदेश भाजयुमो पदाधिकारी कोमल पटेल सहित लगभग 300से अधिक संग्राहक व भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ