चर्चा कॉलरी..... आम नागरिकों तक सहज सरल रूप में अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध कराने की छत्तीसगढ़ शासन के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रति नागरिकों में बेहद उत्सुकता है किंतु कतिपय कारणों की वजह से इस योजना को अपेक्षित गति नहीं मिल पा रही और नहीं स्थानीय स्तर पर एडमिशन हो पा रहे हैं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल चर्चा में प्रवेश तिथि 25 मई से बढ़ाकर 31 मई 2023 तक कर दिया गया है उक्त स्कूल मैं एडमिशन हेतु काफी संख्या में फार्म भरे गए व ज्यादा संख्या होने की वजह से लॉटरी भी निकाली गई इसके पश्चात एडमिशन का दौर शुरू हुआ तो समस्या सामने नजर आई एडमिशन लेने वाले बच्चे पूर्व में किसी न किसी विद्यालय में अध्ययनरत है जहां से उनकी टी.सी नहीं मिल पा रही और यही वजह है की टी.सी के अभाव में एडमिशन नहीं हो पा रहा इस संबंध में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चर्चा के प्राचार्य वी.के .यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया को पत्र लिखकर अवगत कराया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु 25 मई 2023 तक की तिथि निर्धारित थी किंतु चयनित पात्र छात्र-छात्रा जो कि पूर्व में जिस शिक्षण संस्था में अध्यनरत थे वहां के प्राचार्य, प्रधान पाठकों के द्वारा समय पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र टी. सी नहीं दिया जा रहा है जिससे प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है अतः प्रवेश तिथि 25 मई 2023 को बढ़ाकर 31 मई 2023 तक किया गया है
प्राइवेट स्कूलों की समस्या...... चर्चा कॉलरी क्षेत्र में कई प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल है इन स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चों की हजारों रुपए की फीस लंबित है यह राशि 20 000 से ₹40000 तक है अभिभावक इतनी राशि एक साथ जमा नहीं कर पा रहे हैं जबकि कुछ विद्यालयों ने रियायत करते हुए आधी फीस जमा करने का भी अनुरोध किया किंतु वह राशि भी नहीं जमा हो रही है स्कूल फीस के मद में प्राइवेट स्कूलों को हजारों रुपयों का नुकसान हो रहा है बिना फीस के टीसी देने में वह भी अपनी असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं कालरी क्षेत्र में पढ़ाई भी उधारी पर ही चल रही थी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में न तो एडमिशन फीस लग रहा है और ना ही किसी प्रकार का शुल्क है किताबें भी निशुल्क दी जा रही हैं इस वजह से कई अभिभावक एडमिशन कराना चाहते हैं
0 टिप्पणियाँ