नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी.........पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा संभाग के दिशा-निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक, कोरिया के मार्गदर्शन में जिले भर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडे के नेतृत्व में चरचा पुलिस बल द्वारा नेशनल हाईवे के समीप चरचा प्रवेश द्वार पर वाहनों की सघन जांच की गई।
जांच के दौरान 22 दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग नहीं करने, 8 चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने, तथा 5 अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में कुल 35 मामलों में चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान ₹16,500 का चालान शुल्क वसूल किया गया। थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने कहा कि चालान नहीं जीवन रक्षा है लक्ष्य,यही सड़क सुरक्षा माह का संदेश है
सड़क सुरक्षा माह से होने वाले लाभ.....
सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।हेलमेट पहनना दुर्घटना की स्थिति में सिर की गंभीर चोट और जान के जोखिम को काफी हद तक कम करता है।सीट बेल्ट वाहन के भीतर यात्रियों को सुरक्षित रखती है और गंभीर हादसों में जान बचाने में सहायक होती है।यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी, परिवारों की सुरक्षा और समय व संसाधनों की बचत होती है।चरचा पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे हेलमेट अवश्य पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, वाहन चलाते समय तेज गति और लापरवाही से बचें, तथा सभी ट्रैफिक नियमों का पालन*करें। नियमों का पालन न केवल जुर्माने से बचाता है, बल्कि आपकी और आपके परिवार की जिंदगी को सुरक्षित भी रखता है।

0 टिप्पणियाँ