कोरिया बैकुंठपुर। 12 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया विनोद राय एवं सहायक संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग जितेन्द्र गुप्ता द्वारा शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर का निरीक्षण किया गया। आज से प्रारंभ हुई प्री बोर्ड परीक्षा का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के अवसर पर कक्षा दसवीं व 12वीं की छात्राओं से विशेष रूप से संवाद किया गया ,इनके द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं उपयोगी सुझाव प्रदान किए गए ।
उन्होंने समयबद्ध अध्ययन, पाठ्यक्रम की नियमित पुनरावृत्ति ,उत्तर लेखन अभ्यास, परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन तथा आत्मविश्वास बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं को नियमित उपस्थिति शिक्षकों के मार्गदर्शन में अध्ययन करने एवं स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की सलाह दी ।
उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को भी निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा तैयारी को और सुदृढ़ करने हेतु अतिरिक्त कक्षाएं ,अभ्यास प्रश्न पत्र एवं शंका समाधान सत्र आयोजित किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पूरी लगन से व मेहनत से परीक्षा की तैयारी हेतु प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य ए. एल. गुप्ता, बृजराज गिरी एवं जय बाजपेई भी उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ