कोरिया बैकुंठपुर। ईश्वरीय कार्य हेतु गठित इस पावन समूह से जुड़े समस्त सम्माननीय एवं आदरणीय भक्तजनों के सहयोग और अथक सेवा से एक ऐतिहासिक क्षण साकार होने जा रहा है। लगभग 10 वर्षों के लंबे इंतजार और निरंतर साधना, समर्पण व प्रयासों के बाद श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रेमावाग की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 7 फरवरी 2026 को प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा से भव्य रूप में संपन्न होने जा रही है।
यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भक्तों की आस्था, विश्वास और सामूहिक प्रयासों का जीवंत प्रमाण है। मंदिर निर्माण की इस पवित्र यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए, किंतु प्रभु की कृपा और भक्तजनों के सहयोग से यह कार्य निरंतर आगे बढ़ता रहा। आज उसी का शुभ फल है कि प्रभु श्री राधा-कृष्ण अपने दिव्य स्वरूप में मंदिर में विराजमान होंगे।
आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना, हवन, भजन-कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा, व्यवस्था एवं संचालन में सभी भक्तों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
समिति ने समस्त भक्तजनों, श्रद्धालुओं, ईष्ट मित्रों एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से सपरिवार उपस्थित होकर इस अद्भुत एवं ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने का आग्रह किया है। यह अवसर जीवन में विरले ही प्राप्त होता है, जब वर्षों की तपस्या और प्रतीक्षा के बाद प्रभु अपने भक्तों के बीच साकार रूप में प्रतिष्ठित होते हैं।
आयोजकों का कहना है कि प्रभु श्री राधा कृष्ण की असीम कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से यह महोत्सव सफल होगा। सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाएं और धर्म, भक्ति एवं प्रेम के इस दिव्य उत्सव में सहभागी बनें।



0 टिप्पणियाँ