छत्तीसगढ़ की 26 महिला पत्रकार जनसंपर्क विभाग से 6 अधिकारी गुजरात अध्ययन यात्रा पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने वीडियो कॉल पर सभी पत्रकारों से की बात दी शुभकामनाएं- कमरून निशा


कोरिया बैकुंठपुर।  छत्तीसगढ़ की 26 महिला पत्रकार एवं जनसंपर्क विभाग से 6 अधिकारी अध्ययन यात्रा पर गुजरात विधानसभा दिखाया गया पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्म स्थान त्रिवेणी संगम और दुनिया का दूसरा सिंह  सफारी दिखाया गया जहां पर शेर चिता हिरण नीलगाय मोर अनेक प्रकार की जीव जंतुओं से रूबरू देखने का मौका मिला कई कई मंदिरों दर्शन कराया गया  जिला कोरिया की पत्रकार कमरून निशा ने सभी जनसंपर्क रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों का एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हैं 

 कमरून निशा के द्वारा बताया गया कि पत्रकार अध्ययन यात्रा 15 तारीख से लेकर 22 तारीख को वापसी होगी रायपुर

 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल  का आया था  वीडियो कॉल बस में  उपस्थित सभी पत्रकारों से की चर्चा,,,,, और सभी महिला पत्रकारों को दिए शुभकामनाएं।

छत्तीसगढ़ की महिला पत्रकारों को जब से हमने होश संभाला यह पहले बड़ी उपलब्धि है की महिलाओं को प्राथमिकता दी गई प्रदेश के मुखिया के द्वारा,, हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।  कई जगह फिर से घुमाया जाएगा एवं दर्शन कराया जाएगा मंदिरों का कई ऐतिहासिक जगह पर लेकर जा रहे हैं जनसंपर्क अधिकारी रायपुर, पत्रकार मेरे क्षेत्र की जनता जो मुझे कॉल पर एवं फेसबुक व्हाट्सएप में शुभकामनाएं दे रहे हैं मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करती हूं सदा अपने क्षेत्र के लिए अपने कलम से लिखती रहूंगी क्षेत्र की अच्छाइयां क्षेत्र की भ्रष्टाचार को उजागर करूंगी एवं शासन प्रशासन की योजनाओं का क्षेत्र की जनता तक अपने लेख से अवगत करती रहूंगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ