वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा का भव्य समापन, .......... फूलों पर चलने से इनकार किया डीजीएमएस ने...... सुरक्षित कार्य संस्कृति को किया गया सम्मानित..... .. विभिन्न कैटेगरी में दिए गए 144 अवार्ड..... एसईसीएल की79 खदानों में खान सुरक्षा का किया गया था आयोजन........



नीरज गुप्ता का विशेष रिपोर्ट

कोरिया चरचा  कालरी.........स्थानीय श्रमवीर स्टेडियम में आयोजित वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशालय, धनबाद के महानिदेशक उज्ज्वल ता तथा अध्यक्ष–प्रबंध निदेशक, एसईसीएल हरिश दुहान की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राम अवतार मीना महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय पश्चिमी अंचल, एन फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक तकनीकी एसईसीएल, प्रकाश राय महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव अजय विश्वकर्मा केंद्रीय महामंत्री एटक यूनियन बी एन झा मुख्य महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र सहित सीसीएल के 13 क्षेत्र के महाप्रबंधक, बैकुंठपुर क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ अधिकारी  कर्मचारी एवं गणमान्य जन्म उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक करमा नृत्य के साथ किया गया, जिसके उपरांत सीआरपीएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया, जिससे समारोह का औपचारिक शुभारंभ हुआ।इसके बाद मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों एवं अन्य उपक्रमों द्वारा लगाए गए सुरक्षा स्टॉलों का निरीक्षण किया। इन स्टॉलों में खान सुरक्षा, कोयला उत्पादन एवं परिवहन, पर्यावरण संरक्षण तथा आधुनिक सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रभावशाली मॉडल और प्रदर्शनी प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने सुरक्षित कार्य प्रणाली के प्रति जागरूकता को सशक्त रूप से उजागर किया। मंच पर अतिथियों के पहुंचने के पश्चात पुष्प हार से स्वागत उपरांत  डीजीएमएस एवं कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत का सामूहिक गायन हुआ, साथ ही सुरक्षा के साथ काम करने के शपथ भी ली गई इस दौरान खान दुर्घटनाओं में मृत श्रमिकों के लिए श्रद्धांजलि स्वरुप 1 मिनट का मौन भी धारण किया गया। 

          समापन समारोह में  केंद्रीय वर्कशॉप कोरबा के द्वारा मेक इन इंडिया के तहत स्क्रैप से बनाए गए शेर के मॉडल की सभी ने सराहना की, वार्षिक खान सुरक्षा समारोह के तहत एसईसीएल की सभी 65 खदानों व 14 प्राइवेट खदानों में कार्यक्रम आयोजित कर उनका ऑनलाइन मॉनिटरिंग की गई और समापन समारोह में लगभग 144 अवार्ड विभिन्न कैटेगरी में दिया गया कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई वहीं हिंद विद्यालय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा बनाई गई डीएमएस एवं एसईसीएल चर्चा के 62 वर्षों को जीवंत करती हुई रंगोली की सभी  ने सराहना की

वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मी की जीवनशैली होनी चाहिए। इसी भावना के अनुरूप, सुरक्षा के प्रति सतत सजग रहने वाले कर्मकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन कर्मियों ने अपने अनुशासित कार्य, सजगता और जिम्मेदारी से न केवल स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि सहकर्मियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया।

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने सभी कर्मियों से अपील की कि वे सुरक्षित कार्य संस्कृति को आत्मसात करें और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को साकार करने में सक्रिय योगदान दें। यह समारोह न केवल उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि भविष्य में और अधिक सुरक्षित, सुदृढ़ एवं जिम्मेदार खान कार्यप्रणाली की दिशा में एक प्रेरक कदम भी साबित हुआ। समारोह को भव्य बनाने हेतु बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक बी.एन. झा विगत एक सप्ताह से निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे थे उन्होंने इसे चुनौती मानते हुए टास्क के रूप में ले लिया था जिसे उनके अनुभव एवं कार्य छमता ने बेहद सफल बना दिया  इस भव्य सफल आयोजन हेतु  संजय कुमार सिंह क्षेत्र प्रबंधक चरचा, सिमरजीत सिंह खान प्रबंधक चर्चा जयप्रकाश सोनी ,रियाज अहमद,सुशील शर्मा व चर्चा क्षेत्र के समस्त अधिकारी   कर्मचारी विशेष रूप से सक्रिय थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ