कोरिया बैकुंठपुर — कोरिया जिले के इतिहास में यदि कोई नाम सच्चे जनसेवक, महान नेता और जन-जन के हितैषी के रूप में ससम्मान लिया जाता है, तो वह नाम है डॉ. रामचंद्र सिंह देव। कोरिया रियासत के राजपरिवार से संबंध रखने वाले डॉ. सिंह देव ने अपनी राजनीतिक जीवन यात्रा में सेवा, सादगी और सिद्धांतों की जो मिसाल पेश की, वह आज भी कोरिया जिले के नागरिकों के दिलों में जीवित है।
आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर कोरिया जिले सहित पूरे बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लगा रहा। हर गली, चौराहे, ग्राम और कस्बे में उनके जीवन और कार्यों को स्मरण करते हुए नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोरिया रियासत का राजसी नहीं, जनसेवा का प्रतीक
डॉ. रामचंद्र सिंह देव का जन्म एक राजसी परिवार में हुआ था। वे कोरिया रियासत के प्रमुख वंशज थे, किंतु उन्होंने अपनी पहचान केवल राजपरिवार के सदस्य के रूप में सीमित नहीं रखी, बल्कि उन्होंने अपने समर्पण, सामाजिक सरोकार और राजनीतिक समझ के बलबूते एक जनप्रिय नेता की पहचान बनाई। उन्होंने राजनीति में सेवा और सादगी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
उन्होंने जनता की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता माना। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति जैसे मुद्दों पर डॉ. सिंह देव की पकड़ और संजीदगी स्पष्ट रूप से देखी जाती थी। चाहे ग्रामीण इलाका हो या शहरी क्षेत्र, हर जगह उनकी उपस्थिति आम लोगों को भरोसा देती थी कि कोई है जो उनकी आवाज बनकर शासन तक उनकी बात पहुंचाएगा।
बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की अडिग शान
डॉ. रामचंद्र सिंह देव की लोकप्रियता इस बात से आंकी जा सकती है कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी चुनाव नहीं हारा।जिले की आम नागरिकों के बीच हमेशा हमेशा के लिए अमर रह गई। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तथा नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल, रवि शंकर राजवाड़े, संगीता राजवाड़े बृजवासी तिवारी सत्य प्रकाश तिवारी, सोहन स्वामी, शहित कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा सांसद प्रतिनिधि गण एवं दूर दराज से आए ग्रामीण अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ