कोरिया बैकुंठपुर / जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में समस्त ग्राम पंचायत सचिवों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण तथा आगामी शिविरों की प्रभावी तैयारी पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने समस्त सचिवों को निर्देशित किया कि जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में विशेष रूप से जल संरक्षण अभियान 'आवा पानी झोंकी' की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि कोरिया जिले में भरपूर वर्षा के बावजूद भूमिगत जल स्तर में गिरावट चिंताजनक है। ऐसे में वर्षा जल को रोकने व संरक्षित करने के लिए ग्राम पंचायतों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सोनहत क्षेत्र में चल रहे दीवार लेखन एवं 'पाँच प्रतिशत मॉडल' की सराहना की। इस अवसर पर 'बेटी संग पाँच पौधे' लगाने की अभिनव पहल की भी घोषणा की गई। कलेक्टर ने कहा हम सबको संकल्प लेना बेटी बचाने, पानी बचाने, हरियाली बढ़ाने के लिए। कलेक्टर ने कहा कि बच्चियों के जन्म पर कम से कम पाँच पौधे लगाकर समाज में सकारात्मक संदेश फैलाया जाए कि जैसे पौधे समय आने पर फल देते हैं, वैसे ही बालिकाओं के विवाह का भी उचित समय हो। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव जन्म प्रमाण पत्र जारी करते समय इस परंपरा को आरंभ करें।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के सर्वेक्षण हेतु 30 अप्रैल 2025 की अंतिम तिथि की जानकारी दी और सभी पंचायत सचिवों को सर्वे व दस्तावेज अद्यतन करने के निर्देश दिए।
बैठक में पंचायत संचालन से जुड़ी समस्त तैयारियों, योजनाओं की स्थिति तथा जनप्रतिनिधियों के शिविर भ्रमण की पूर्व तैयारी पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
0 टिप्पणियाँ