लाइट आई तो लौटी रौनक- स्कूल और गांव में फैली सुरक्षा की चमक सुशासन तिहार से ग्रामीणों की मांग का हुआ समाधान


कोरिया बैकुंठपुर / सुशासन तिहार 2025 ने ग्रामीणों की पुरानी मांग पूरी कर दी है। ग्राम उरावपारा जमड़ी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में फ-लड लाइट लगाने की मांग पर शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परिसर को रोशन कर दिया है।

इस पहल से जहां बच्चों को सुरक्षित माहौल मिला है, वहीं गांव के लोगों को भी आवागमन में सुविधा हो रही है। ग्रामवासी विनोद साहू ने बताया कि पहले अंधेरा होने के बाद स्कूल और उसके आसपास से गुजरना जोखिमभरा हो जाता था। अब लाइट लगने से गांव में सुरक्षा और सहजता दोनों आई है।

लाइट लगते ही गांव में उत्साह का माहौल बन गया और लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। सुशासन तिहार के जरिए शासन-प्रशासन न सिर्फ समस्याएं सुन रहा है, बल्कि त्वरित समाधान कर जनता के दिलों में भरोसा भी जगा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ