नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
कोरिया चरचा कालरी,,,,,,,,, शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक चर्चा द्वारा नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक 4 स्थित आंगनबाड़ी में पोषण पखवाड़ा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित 36 महिला 12 बालक 11 पुरुष 14 बालिका एवं होम्योपैथिक चिकित्सा से संबंधित 29 महिला 5 बालक तीन बालिका एवं तीन पुरुष कुल 113 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाई का वितरण किया गया छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य राज्य में कुपोषण को कम करना एनीमिया की रोकथाम करना ,बच्चों और महिलाओं में स्वस्थ पोषण को बढ़ावा देना है।
यह कार्यक्रम बच्चों के पहले 1000 दोनों पर केंद्रित है क्योंकि यह उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है शिविर में स्वस्थ आहार और जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारे दैनिक जीवन में प्रतिदिन उपयोग में आने वाली मूलत स्थानीय मिलेट आधारित परंपरागत खाद्य पदार्थ स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां मुनागा,नींबू ,शलजम, खीराआदि प्रत्यक्ष प्रस्तुत कर उनसे होने वाले बेहतर स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में उपस्थित डॉक्टर पुष्पा सिंह एवं डॉक्टर करिश्मा एक्का के द्वारा ग्रीष्मकालीन रोगों के रोकथाम एवं बचाव की भी जानकारी दी गई, माता एवं किशोरी बालिकाओं को एनीमिया और उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया, स्वच्छता पर विशेष प्रकाश डाला गया , व उपस्थित जन सामान्य को खांसी, त्वचा रोग ,पाचन संबंधी बीमारी, बात रोग, स्त्री रोग आदि बीमारियों का यथासंभव परामर्श ,उपचार एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया इस दौरान शिविर प्रभारी डॉक्टर पुष्पा सिंह,डॉक्टर करिश्मा एक्का, फार्मासिस्ट कामदेव पूर्ण चंद्र नाहक एवं विजय मिंज पी . टी .स का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ