नीरज गुप्ता की विशेष रिपोर्ट
चरचा कालरी,,,,,,, रंगो के त्योहार होली के पावन पर्व के अवसर पर जब लोग उत्साह उमंग के साथ खुशी मनाते हैं ऐसे समय में,नगर पालिका शिवपुर के अध्यक्ष अरुण जयसवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता ,पार्षद कुंडल साय ,आदित्य जयसवाल द्वारा पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 के निवासी गरीबी रेखा अंतर्गत जीवन यापन करने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग राम लखन यादव जो कि, पक्षाघात (पैरालिसिस) से प्रभावित है व चलने फिरने मैं असमर्थ हैं लकवा की बीमारी की वजह से उनके बोलने की क्षमता भी खत्म हो गई है व दिन भर घर में रहने को मजबूर हैं इनके परिवार में बुजुर्ग पत्नी और एक बच्ची है जो मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं इस बुजुर्ग के घर पहुंच कर उन्हें व्हीलचेयर भेंट कर र रंग गुलाल लगाने के साथ ही मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद भी लिए, व्हीलचेयर मिलने के पश्चात दिव्यांग राम लखन की पत्नी ने कहा कि अब वह अपने पति को घर की चार दिवारी के बाहर निकाल कर बाहर भी घुमा सकती है जिससे उनका मन बहलेगा।
पालिका पदाधिकारी के द्वारा होली के अवसर पर जरूरतमंद बुजुर्ग को सम्मान देकर समाज के मुख्यधारा से जोड़ना बेहद सराहनीय है ऐसे सामाजिक कार्य बुजुर्गों को यह संदेश देता है कि उनका सम्मान और अहमियत हमेशा बरकरार रहेगी।
पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा, "हमारा उद्देश्य होली के इस पर्व के माध्यम से बुजुर्गों को यह अहसास दिलाना था कि समाज में उनकी भूमिका अति महत्वपूर्ण है। व्हीलचेयर प्रदान करके हम उन्हें थोड़ी गतिशीलता देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे भी उत्सव का आनंद उठा सकें।"
0 टिप्पणियाँ