कोरिया बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। श्री गौतम कोरिया जिले के पहले पुलिस अधीक्षक थे और उन्होंने 25 मई 1998 से 19 जून 2000 तक जिले में सेवा दी थी।
संवेदनशील व पारदर्शी अधिकारी के रूप में पहचान,
श्री गौतम के साथ कार्य कर चुके बैकुंठपुर थाना के आरक्षक मनोज सिंह ने उन्हें मृदुभाषी, संवेदनशील और पारदर्शी अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि 'डीजीपी सर के व्यक्तित्व में अहंकार नहीं है, वे हमेशा सहयोगात्मक रवैया अपनाते हैं।'
उनके कार्यकाल के दौरान जिला पुलिस कार्यालय में विभिन्न पदों पर पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया हुई थी, जिसे पुलिस विभाग में एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस को मिलेगा सशक्त नेतृत्व,
राज्य के नए डीजीपी के रूप में अरुण देव गौतम के चयन को एक अनुभवी और कुशल प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पुलिस को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ